मुरलीगंज नगर पंचायत कार्यालय के समीप कोसी कॉलोनी परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब स्थानीय लोगों ने बुधवार को एक अज्ञात युवक के शव को देखा। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए और घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया.
सूचना मिलते ही मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 20 से 22 वर्ष के बीच है। शव के पास से मोबाइल फोन भी बरामद किया गया, लेकिन उसमें सिम कार्ड नहीं था। सोशल मीडिया पर मृतक की तस्वीर वायरल होने पर पहचान मुरलीगंज वार्ड संख्या 8 निवासी प्रकाश यादव के पुत्र मनीष यादव के रूप में हुई। प्रकाश यादव ने बताया कि कुछ दिन पूर्व हाट बाजार में गणेश पूजा के दौरान मनीष के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी और शराब पीने के आरोप में उसे जेल भी भेजा गया था। वहीं मृतक की मां जूली देवी ने बताया कि सोमवार की शाम एक युवक उसे घर से बुलाकर मोबाइल ठीक कराने के बहाने ₹500 लेकर निकला था और देर रात तक घर नहीं लौटा।
घटना को लेकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने बुधवार दोपहर करीब 2:00 बजे शव को बेंगा पुल पर रखकर सड़क जाम कर दिया। पुलिस प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के आश्वासन के बाद एक घंटे बाद जाम हटाया गया।
मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि इस मामले में एक को नामजद अभियुक्त और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

No comments: