श्रेया घोषाल, खेसारी लाल यादव और माही मनीषा मचाएंगे धमाल: खुर्दा महोत्सव का पप्पू यादव ने किया शुभारंभ

मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड के खुर्दा में सार्वजनिक युवा शक्ति दुर्गा पूजा मेला समिति के तत्वावधान में और सांसद द्वय पूर्णियां के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव व राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन के नेतृत्व में आयोजित होने वाले खुर्दा महोत्सव का सोमवार को देर शाम खुर्दा महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। 

कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया। मेला समिति के अध्यक्ष श्यामनंदन प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजन संपन्न हुआ।

कोसी–सीमांचल के विकास के लिए जारी रहेगा संघर्ष

सांसद पप्पू यादव ने कहा कि उनका रिश्ता इंसानियत और लोगों के विचारों से है। जाति की राजनीति से दूर रहकर समाज के हर वर्ग के चेहरे पर मुस्कान देखना ही उनका उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि उनके प्रयास से पूर्णिया में एयरपोर्ट का निर्माण हुआ, जिससे कोसी और सीमांचल के लोगों को देश के विभिन्न नगरों व महानगरों तक हवाई यात्रा की सुविधा मिली है। साथ ही जोगबनी से पटना तक वंदे भारत जैसी सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा भी शुरू कराई गई है।

मातृशक्ति के सम्मान का प्रतीक बना महोत्सव

सांसद ने कहा कि दुर्गा मां शक्ति का प्रतीक हैं और खुर्दा महोत्सव समाज में मातृशक्ति के सम्मान का प्रतीक बन चुका है। उन्होंने नशामुक्त मेला आयोजन में सभी से सहयोग की अपील की।

खेलों में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी

महोत्सव के दौरान 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। वहीं 2 और 3 अक्टूबर को दिल्ली, हरियाणा, यूपी के गाजीपुर, चंदौली, मुगलसराय, बनारस, लखनऊ, गोरखपुर, दानापुर आर्मी तथा बिहार पुलिस के नामचीन महिला एवं पुरुष पहलवान कुश्ती प्रतियोगिता में अपने दांवपेंच दिखाएंगे।

फिल्मी सितारों का धमाल 4 और 5 अक्टूबर को

4 और 5 अक्टूबर की रात्रि में फिल्मी सितारों का भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। 4 अक्टूबर को देश की प्रसिद्ध गायिका श्रेया घोषाल अपनी टीम के साथ सुर–लय और ताल की शानदार प्रस्तुति देंगी। 5 अक्टूबर की रात भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव और अभिनेत्री माही मनीषा मंच पर धमाल मचाएंगे।

वैष्णो देवी मंदिर और गुफा आकर्षण का केंद्र

इस वर्ष सोनपुर से आए कलाकारों ने मां वैष्णो देवी मंदिर और गुफा का जीवंत कृत्रिम निर्माण किया है, जो महोत्सव का विशेष आकर्षण बना हुआ है।

हजारों की तादाद में उमड़े लोग

मौके पर खुर्दा महोत्सव आयोजन समिति अध्यक्ष श्यामनंदन प्रसाद ,सचिव सह संयोजक विनोद यादव, सुशील कुमार, अरविंद कुमार, दुखमोचन यादव, सुधीर कुमार सिंह यादव, देवाशीष पासवान, प्रमुख प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह यादव, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि पिंटू यादव, विरेन्द्र प्रसाद साहा, मनोज कुमार सिंह, कृष्ण कुमार यादव, मनोज कुमार यादव, नीरज यादव, मो. इलियास, प्रमोद राम, दुखमोचन पासवान, देवनारायण साह, रवि रंजन, सिंघेश्वर यादव, नवीन कुमार पिट्टू, मंटू सिंह, मुकेश यादव, पिंटू यादव, सुशील यादव, रमेश कुमार रमण, मुखिया प्रतिनिधि रामचंद्र मंडल, गुड्डू यादव, राजीव बबलू समेत हजारों की तादाद में लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन कृष्ण कुमार यादव ने किया।

(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)

श्रेया घोषाल, खेसारी लाल यादव और माही मनीषा मचाएंगे धमाल: खुर्दा महोत्सव का पप्पू यादव ने किया शुभारंभ श्रेया घोषाल, खेसारी लाल यादव और माही मनीषा मचाएंगे धमाल: खुर्दा महोत्सव का पप्पू यादव ने किया शुभारंभ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 29, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.