|डिक्शन राज| 23 जून 2014|
मधेपुरा जिला के गम्हरिया प्रखंड प्रमुख ललिता देवी
के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. कुल 10 पंचायत समिति सदस्यों में से 7
सदस्यों ने आज इस बावत हस्ताक्षर युक्त आवेदन गम्हरिया के बीडीओ अरविन्द कुमार को
सौंपा.
नियम के
अनुसार अब इस अविश्वास प्रस्ताव लाने सम्बंधित आवेदन के बाद बीडीओ द्वारा जल्द ही
एक बैठक बुलाया जाना है जिसमें इस अविश्वास प्रस्ताव पर बहस और फिर वोटिंग होनी
है.
हालांकि
दिए गए आवेदन पर बभनी और भेलवा के पंचायत समिति सदस्य की ओर से यह बात भी सामने आई
कि गत रात में बभनी के मुखियापति मानिक सिंह ने उनसे जबरन हस्ताक्षर करा लिए हैं. यही
नहीं आवेदन पर तीन पंचायत के मुखिया के हस्ताक्षर होने की भी बात है, जो
नियमानुकूल नहीं है.
ऐसी
परिस्थिति में अब आगे देखना है कि इस अविश्वास प्रस्ताव का आगे क्या परिणाम होता
है ?
गम्हरिया प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 23, 2014
Rating:
No comments: