मधेपुरा सदर एवं उदाकिशुनगंज अनुमंडल कार्यालय परिसर देर शाम तक राजनीतिक नारों और समर्थकों की गहमागहमी से गूंजता रहा। मधेपुरा विधानसभा सीट से राजद के प्रो. चंद्रशेखर, जदयू की कविता साहा, जन सुराज के शशि कुमार और आम आदमी पार्टी के मुकेश कुमार ने नामांकन दाखिल किया। इनके अलावा कई निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में उतरे। राजद से टिकट नहीं मिलने पर नाराज ई. प्रणव प्रकाश ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा।
सिंहेश्वर विधानसभा सीट से राजद के सिटिंग विधायक चंद्रहास चौपाल, जदयू के डॉ. रमेश ऋषिदेव और जन सुराज के प्रमोद राम ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
वहीं आलमनगर सीट से जदयू के नरेंद्र नारायण यादव और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के ई. नवीन कुमार ने अंतिम दिन पर्चा भरा।
बिहारीगंज विधानसभा सीट से राजद की डॉ. रेणु कुमारी कुशवाहा और जन सुराज के अमलेश राय ने नामांकन किया। जबकि जदयू के निरंजन मेहता पहले ही 16 अक्टूबर को नामांकन दाखिल कर चुके हैं।
नामांकन के दौरान शहर में सुभाष चौक से पूर्णिया गोला चौक तक जाम की स्थिति बनी रही। समर्थकों के जुलूस और बाइकों का काफिला आता जाता रहा। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 17, 2025
Rating:


No comments: