सड़क निर्माण खराबी की वजह से बना खतरनाक: हो रही दुर्घटनाएं

|नि.सं.|16 जून 2014|
मधेपुरा में शायद ही कभी निर्माण कार्य ढंग से हुए हों. लूट-खसोट के वातावरण में जनता भी यही सोचकर संतोष कर रही है कि जो मिल रहा है उसे ही किस्मत मान लो, वरना यदि ये भी नहीं मिला तो कर ही क्या लेंगे.
      जिला मुख्यालय के पूर्णियां गोला चौक से पूरब जयपालपट्टी चौक तक और स्टेट बैंक रोड में बन रही सड़क निर्माण में बरती जा रही अनियमितता तो देखते के साथ ही पता चल रहा है, पर उससे भी खतरनाक इन बन रहे सड़कों के बगल में ईंट या मिट्टी का नहीं देना साबित हो रहा है. सड़क का किनारा ऊँचा और बगल की जमीन नीची हो जाने के कारण इन सड़कों में रोज ही छोटी दुर्घटनाएं हो रही हैं. यदि यही हाल रहा तो बड़ी दुर्घटना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है.
      वार्ड पार्षद ध्यानी यादव, रविशंकर यादव, मुकेश कुमार, मुकेश कुमार मुन्ना, अधिवक्ता अशोक कुमार आदि ने जिला पदाधिकारी से इन बातों की जांचकर ठोस कदम उठाने की मांग की है.
सड़क निर्माण खराबी की वजह से बना खतरनाक: हो रही दुर्घटनाएं सड़क निर्माण खराबी की वजह से बना खतरनाक: हो रही दुर्घटनाएं Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 16, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.