|नि० सं०|30 मई 2014|
मधेपुरा जिला मुख्यालय में टीपी कॉलेज के बी. आर.
अम्बेदकर कल्याण छात्रावास में आज हिन्दी पत्रकारिता दिवस मनाया गया. कार्यक्रम ऑल
इण्डिया स्टूडेंट फेडरेशन की ओर से आयोजित किया गया तथा संयोजक हर्षवर्धन सिंह
राठौर थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता टी. पी. कॉलेज के प्राचार्य डा० सुरेश प्रसाद
यादव के द्वारा की गई.
कार्यक्रम
में मधेपुरा जिला के कई पत्रकार उपस्थित हुए और उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न
पहलूओं पर चर्चा की.
कार्यक्रम
में दैनिक हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, प्रभात खबर, ईटीवी, मधेपुरा टाइम्स आदि के
पत्रकारों ने पत्रकारिता के महत्त्व और भारत की पत्रकारिता में हिन्दी पत्रकारिता
के महत्त्व पर प्रकाश डाला.
मौके पर
बी. आर. अम्बेदकर कल्याण छात्रावास के प्राचार्य डा० जवाहर पासवान, हिन्दी के
व्याख्याता और साहित्यकार डा० सिद्धेश्वर कश्यप, डा० देवाशीष बोस, समिधा ग्रुप के संस्थापक संदीप
शांडिल्य ने भी अपने विचार रखे.
मधेपुरा में मनाया हिन्दी पत्रकारिता दिवस
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 30, 2014
Rating:
No comments: