मधेपुरा की लड़की का फेसबुक पर बनाया फेक अकाउंट और करने लगा अश्लील पोस्टिंग: मधेपुरा टाइम्स के प्रयास से सुलझा मामला

|वि० सं०|31 मई 2014|
आधुनिक समाज में ऐसी हरकत किसी को तोड़ देने में सक्षम हो सकती है, वो भी जब उसकी गलती भी न हो. फेसबुक के दुरूपयोग का एक ऐसा काला चेहरा मधेपुरा में सामने आया, जिसने जानने वाले को हिला कर रख दिया.
      सौम्या (बदला नाम) एक 22 साल की मधेपुरा नगर परिषद् क्षेत्र की मेधावी लड़की. अचानक उसके किसी सम्बन्धी से पता चलता है कि फेसबुक पर उसका एक अकाउंट है, जिसमें उसी की प्रोफाइल फोटो लगी हुई है और फेसबुक पर मौजूद सौम्या के सारे करीबियों को उससे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा जा रहा है. सौम्या पहले चौंकती है कि उसने तो फ़ेसबुक पर कोई अकाउंट बनाया ही नहीं, तो फिर ये कैसे पता चल गया.
      पर जल्द ही इस फेक अकाउंट बनाने का मकसद सामने आ गया. इस अकाउंट के टाइमलाइन पर अश्लील बातें लिखी जाने लगी और अश्लील वीडियो डाल दिए गए. फेक अकाउंट बनाने वाले ने इसपर सेक्स अपील कर सौम्या के पिता का मोबाइल नं. डाल दिया. फिर जो हुआ, उसकी कल्पना मात्र एक सभ्य समाज को शर्मिंदगी महसूस करने के लिए काफी था. पिता के मोबाइल पर मनचलों के कॉल आने लगे और जब अपनों से सौम्या की तरफ से फेसबुक पर अश्लील पोस्टिंग की खबर आने लगी तो सौम्या और उसके परिजनों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया.

मधेपुरा टाइम्स के प्रयास से सौम्या हुई मुश्किल घड़ी से बाहर: सौम्या के परिवार ने अज्ञात सायबर क्रिमिनल के खिलाफ पुलिस में शिकायत करने का मन बनाया, पर अपनों ने सलाह दी कि मामला सायबर क्राइम का है, पुलिस को सुलझाने में समय तो लग ही सकता है, पर ये मामला समाज में और भी बदनामी दे देगा. आखिरकार आशा की किरण देखकर परिवार के सदस्य ने मधेपुरा टाइम्स के कार्यालय का रूख किया. हमने मामले की गंभीरता देखते हुए एक साथ सायबर सेल को इसकी सूचना दी, फेसबुक में इस अकाउंट के सम्बन्ध में आपत्ति जताई और मौका देते हुए उस फेक अकाउंट को मैनेज करने वाले को इस मामले की भावनात्मक गंभीरता को समझने की जरूरत बताई.
      और अगले 12 घंटे में फेसबुक पर से सौम्या का फेक अकाउंट हटा दिया गया. हमने खबर की तो सौम्या के परिवार ने राहत की सांस ली. मामला संगीन की श्रेणी में आता है और इस तरह की घटना किसी के साथ भी हो सकती है. जरूरत है जागरूकता की और समाज को संवेदनशील होने की.
मधेपुरा की लड़की का फेसबुक पर बनाया फेक अकाउंट और करने लगा अश्लील पोस्टिंग: मधेपुरा टाइम्स के प्रयास से सुलझा मामला मधेपुरा की लड़की का फेसबुक पर बनाया फेक अकाउंट और करने लगा अश्लील पोस्टिंग: मधेपुरा टाइम्स के प्रयास से सुलझा मामला Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 31, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.