|मुरारी कुमार सिंह|24 मई 2014
लोकसभा चुनाव 2014 में मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव
और सुपौल से सांसद रंजीत रंजन की जीत के बाद उनके समर्थकों में खुशी के अलग-अलग
रंग दिख रहे हैं. जहाँ उनके समर्थक अब उनसे नए और खुशहाल मधेपुरा की आस लगाये हुए
हैं, वहीं मधेपुरा प्रखंड के मदनपुर पंचायत में पप्पू यादव के एक समर्थक ने खुशी
में भव्य भगैत का आयोजन करवाया है.
मदनपुर
पंचायत के पूर्व मुखिया और पूर्व उप-प्रमुख अमरेन्द्र कुमार यादव के द्वारा अपने
आवास पर 20 पहर के भगैत का आयोजन किया गया है जो 22 मई से प्रारंभ होकर 24 मई को 4
बजे संपन्न होगा.
भगैत का
शुभारंभ विधिवत रूप से पूर्व मुखिया संघ के अध्यक्ष सह कबड्डी संघ के अध्यक्ष तथा
राजद के चुनाव पर्यवेक्षक जयकांत यादव के द्वारा किया गया. भगैत में उमड़ी बडी भीड़
के बीच मधेपुरा प्रखंड के राजद चुनाव प्रभारी अमरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि
उन्होंने ठाकुर जी से मन्नत मांग राखी थी कि यदि पप्पू यादव और रंजीत रंजन चुनाव
जीत जाते हैं तो वे खुशी में भगैत का आयोजन करवाएंगे. मधेपुरा प्रखंड से भी भारी
बहुमत से पप्पू यादव का आगे रहने से वे काफी खुश हैं कि उन्हें जो जिम्मेवारी दी
गई थी, उसे पूरा करने में वे सफल रहे हैं.
इस मौके
पर प्रखंड अध्यक्ष तेज नारायण यादव, राजद युवा प्रदेश महासचिव डा० राजेश रतन उर्फ
मुन्ना, सेवा निवृत शिक्षक कुलदीप मंडल, राम नारायण मंडल, पूर्व मुखिया बासुदेव
यादव, प्रो० बीरेन्द्र ना० यादव, शिक्षक इन्द्रजीत कुमार यादव, रघुनन्दन यादव,
सुखदेव यादव, दयाराम पासवान, प्रो श्रीधर यादव आदि मौजूद थे.
पप्पू यादव की जीत पर फोटो रखकर पूजा और भव्य 20 पहर भगैत का आयोजन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 24, 2014
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 24, 2014
Rating:


No comments: