गंभीर प्रशासन और वोटिंग के दौरान नींद मारते पुलिसकर्मी: मधेपुरा चुनाव डायरी (80)

|नि० सं०|30 अप्रैल 2014|
जिला प्रशासन मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में बेहतर चुनाव कराने के लिए भले ही अत्यंत गंभीर रहा हो, पर कई पुलिसकर्मियों के तो अपने नियम और हिसाब-किताब हैं. भांड में जाए बूथों की सुरक्षा, हम तो सोकर नौकरी किये हैं और करेंगे.
      मधेपुरा जिलान्तर्गत गम्हरिया में कई बूथों पर पुलिसकर्मी उंघते हुए नजर तो आये ही, बूथ नंबर 17 पर एक पुलिसकर्मी खर्राटा मारते हुए नजर आये. मधेपुरा टाइम्स के संवाददाता ने इस महानुभाव की तस्वीर अपने कैमरे में कैद की तो श्रीमान के सहयोगी ने उसे जगा दिया. जगने पर बुरी तरह भड़के और वर्दी का रौब दिखाते हुए संवाददाता से सवाल दागा कि क्यों खींच ली सोते हुए तस्वीर ?
      खैर, वर्दी है, ऊपर से पास में सरकार का दिया हुआ शस्त्र है, रौब दिखाना तो बनता है. पर सवाल यह उठता है कि क्या ऐसे गैर जिम्मेवार पुलिस अधिकारियों के भरोसे ही भयमुक्त चुनाव करने के दावे किये जाते हैं ?
      दूसरे पुलिसकर्मी ने बताया कि खर्राटे मारने वाले इस जांबाज पुलिस अधिकारी का नाम प्रतोष कुमार है.
गंभीर प्रशासन और वोटिंग के दौरान नींद मारते पुलिसकर्मी: मधेपुरा चुनाव डायरी (80) गंभीर प्रशासन और वोटिंग के दौरान नींद मारते पुलिसकर्मी: मधेपुरा चुनाव डायरी (80) Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 30, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.