मधेपुरा में युवाशक्ति अब नौजवानों और युवाओं को
संगठित कर शहर के विभिन्न स्कूलों, मंदिरों तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों शराब,
गुटखा और सिगरेट बेचने वालों के खिलाफ आंदोलन करेगी.
जिला
मुख्यालय स्थित युवा शक्ति कार्यालय में युवा शक्ति की नगर कमिटी की बैठक में आज
यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए युवाशक्ति के नगर
अध्यक्ष श्रीकांत राय ने उपस्थित युवाओं के बीच पूर्व संसद सह युवा शक्ति के
राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के सञ्चालन में चलाये जा रहे
नशामुक्ति अभियान के बारे में विस्तार से चर्चा की. श्री राय ने कहा कि नगर कमिटी
द्वारा शहर के युवाओं के बीच नशा उन्मूलन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है
जिससे कई युवा नशा त्यागकर अभियान में जुड़ने का संकल्प के रहे हैं.
बैठक
में मुख्यरूप से युवाशक्ति के जिलाध्यक्ष गौतम सागर राणा उर्फ प्रिंस गौतम, जिला
प्रधान महासचिव देवाशीष पासवान, ईशा असलम, ताज हसन, रोहित सिंह, गगनदीप कुमार,
अभिनन्दन कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
[Yuva Shakti compaign in Madhepura]
सार्वजनिक स्थान पर शराब, सिगरेट, गुटखा बेचने वालों के खिलाफ अब आंदोलन करेगी युवा शक्ति
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 05, 2014
Rating:
No comments: