आधुनिकता के दौर में चोरों की परिभाषा भी बदल गई है.
पहले अभाव में चोरियां की जाती थी, अब शौक-मौज पूरे करने के लिए संपन्न परिवार के कुछ
युवा भी चोरी जैसे अतिप्राचीन धंधे में लिप्त हो चले हैं. यदि पिता भी घूसखोर है
तो क्या कहना, उनकी गर्म जेब से भी पैसे निकालने में ये वाई जेनेरेशन पीछे नहीं
हैं. पर घर से लगी आदत के बाद ये बाहर भी मुंह मारने लगे तो...? जाहिर है इनकी
रातें हवालात में कट सकती हैं.
जिला
मुख्यालय के मेन रोड में न्यू राज इन्फोटेक में आज हुई मोबाइल चोरी की भी कहानी
कुछ ऐसी ही लगती है. इस शोरूम के प्रोप्राइटर श्याम अपनी सामने ही एक सोनी के नए
शोरूम के उदघाटन में मुश्किल से दस मिनट व्यस्त हुए होंगे कि एक स्मार्ट चोर ने
उनके न्यू राज इन्फोटेक से दो मोबाइल गायब कर दिया. पर इस मोबाइल प्रेमी स्मार्ट
चोर को शायद ये अंदाजा नहीं था कि उसकी करतूत शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में
कैद हो चुकी है.
मधेपुरा
टाइम्स अपने पाठकों के सामने सीसीटीवी फुटेज रख रही है. आपमें से कोई न कोई इस
शख्स को पहचानता होगा. पहचानिये और हमें बताइए कौन है ये स्मार्ट चोर. बताने पर
आपका नाम गुप्त रखा जाएगा और शोरूम के प्रोप्राइटर के द्वारा आपको पुरस्कृत भी किया
जाएगा.
राज इन्फोटेक में दिनदहाड़े चोरी: सीसीटीवी में कैद हुआ स्मार्ट चोर, पहचानिये फुटेज में..
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 17, 2014
Rating:

No comments: