|मुरारी कुमार सिंह|17 जनवरी 2014|
इस मृतक के लाश को देखने से ऐसा ही लगता है कि जिसने
भी इसकी हत्या की हो, उसे इस शख्स से बहुत ही ज्यादा घृणा रही हो. युवक के होठ काट
दिए गए हैं, कलाई जख्मी कर दिए गए और इसकी आंखे निकाल ली गई है.
मधेपुरा
जिले के अरार घाट पुल से पश्चिम करीब 100 मीटर की दूरी पर संथाली टोला के दक्षिण
नदी के किनारे मिली लाश ने इलाके में सनसनी फैला दी. सूचना पर जब ग्वालपाड़ा (अरार)
पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में किया उस समय लाश का आधा भाग पानी में था और कमर से
ऊपर बाहर जमीन पर.
इस
अज्ञात मृतक की उम्र 25-30 साल लगती है और इसकी दाहिनी आँख फोड़ दी गई है और होठ व
कलाई भी काट दी गई है. अरार पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और अनुसंधान
शुरू कर दिया गया है.
युवक की नृशंस हत्या: फोड़ दी आँखें तथा काट दिए कलाई और होठ
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 17, 2014
Rating:
No comments: