जिला नियोजनालय में घूस लेने का तरीका बदला: टाइम्स के कैमरे में घूसखोरी कैद

मधेपुरा में घूसखोरी का इतिहास कितना पुराना है, इसे कोई नहीं बता सकता. पर अभी भी जारी है इस बात को हर कोई जानता है. पर हां, तरीका जरूर बदला है. आइये मधेपुरा के नियोजनालय का विजिट करते हैं.
      यहाँ नाम दर्ज करवाने पर अलग से शुल्क जबरन वसूल किये जा रहे हैं. इस कार्यालय में बैठे अधिकारी हैं बड़ा बाबू जिनका नाम मो० हैदर कहा जा रहा है. नाम दर्ज कराने पहुँचने वाले बेरोजगारों को कहते हैं कि चंदा देना पड़ेगा. घूस का नाम इन्होने चंदा रखा है. बीस रूपये फेंक देते हैं इन्हें चाहिए इकावन रूपये. उससे कम देने वालों को ये झिड़कते हैं और कहते हैं कि सबेरे-सबेरे सिस्टम खराब कर दिया. आप खुद देखिये मधेपुरा टाइम्स के कैमरे में कैद घूसखोरी को. वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें.
      बदलना होगा अन्ना और केजरीवाल को, पर नहीं बदलेगा देश का ये लाइलाज सिस्टम.
( टाइम्स ब्यूरो)
जिला नियोजनालय में घूस लेने का तरीका बदला: टाइम्स के कैमरे में घूसखोरी कैद जिला नियोजनालय में घूस लेने का तरीका बदला: टाइम्स के कैमरे में घूसखोरी कैद Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 17, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.