|दिव्य प्रकाश|30 जनवरी 2014|
मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज के मधेली में आज बिजली
ट्रांसफार्मर रिपेयर वर्कशॉप का शिलान्यास हुआ. शिलान्यास मधेपुरा के सांसद शरद
यादव ने किया. उन्होंने शिलान्यास करते यह उम्मीद जताई कि इस महत्वपूर्ण वर्कशॉप
के तैयार होने के बाद खराब ट्रांसफार्मर की मरम्मत जल्द हो सकेगी और लोगों को
ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से अँधेरे में रहने को विवश नहीं होना पड़ेगा.
ट्रांसफार्मर
रिपेयर वर्कशॉप के शिलान्यास के अवसर पर नरेंद्र नरायण यादव, विधि, योजना एवं
विकास विभाग के मंत्री तथा रेणु कुशवाहा, उद्योग एवं आपदा विभाग मंत्री बिहार
सरकार के अलावे कई नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
शरद यादव ने किया ट्रांसफार्मर रिपेयर वर्कशॉप का शिलान्यास
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 30, 2014
Rating:

No comments: