|मुरारी कुमार सिंह|30 जनवरी 2014|
बीसीए के छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर आज
बी.एन.मंडल विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के छात्रों ने
प्रदर्शन किया. छात्रों की मुख्य मांगों में बीसीए का एकेडमिक कैलेण्डर लागू करने,
सभी सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित करने, बीसीए के सभी स्तरों को नियमित करने,
छात्रों के लिए उपयोगी पुस्तकों की व्यवस्था करने आदि शामिल थे.
प्रदर्शन
का नेतृत्व मुख्य रूप से विद्यार्थी
परिषद् के कोशी विभाग संयोजक राहुल यादव, सियाशरण भारती, संतोष कुमार राज, अभिषेक कुमार आदि
कर रहे थे जबकि प्रदर्शन में कई दर्जन छात्र उपस्थित थे.
मंडल वि०वि० में बीसीए के छात्रों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 30, 2014
Rating:

No comments: