बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की जिला
इकाई मधेपुरा, बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, मधेपुरा, संविदा
आधारित कर्मचारी संघ, आशा कार्यकर्ता संघ तथा महासंघ से संबद्ध जिला अधिवेशन में
कई मुद्दे उभर कर सामने आये.
जिला
मुख्यालय के टाउन हॉल में हुए इस जिला अधिवेशन में वक्ताओं ने वर्तमान राज्य व
केन्द्र सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के विरूद्ध, हड़ताल अवधि का वेतन देने,
सप्तम वेतन पुनरीक्षण समिति का गठन करने, 50% डीए को वेतन में मर्ज करने, मानदेय
पर नियुक्त तमाम कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारी घोषित करने, आशा कार्यकर्ता,
ममता, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका समेत अन्य कई कर्मचारी से सम्बंधित समस्याओं पर
चर्चा की और अपनी दर्जनों मांगों के समर्थन में सरकार को विचार करने की अपील की.
कार्यक्रम
में मधेपुरा के डीडीसी मोहन प्रकाश मधुकर, सिविल सर्जन डा० एन. के. विद्यार्थी,
अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी महासंघ के सचिव मंजुल कुमार दास समेत कर्मचारी संघ से
जुड़े कई अधिकारियों ने अपने विचार रखे.
अराजपत्रित संघ समेत कई संघों का जिला अधिवेशन: सरकार पर साधा निशाना
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 13, 2014
Rating:

No comments: