जिला मुख्यालय के कॉमर्स कॉलेज के पास तेज गति से आ रही एक बोलेरो के धक्के से
एक सायकिल सवार की मौत हो गई है.
घटना रविवार को घटी है जिसमें
मधेपुरा थानान्तर्गत तुनियाही गाँव का रविन्द्र यादव पिता-शिवनंदन यादव अपनी
सायकिल से मधेपुरा से अपने गाँव जा रहा था. उसी समय जिला मुख्यालय के कॉमर्स कॉलेज
के पास अज्ञात बोलेरो ने रविन्द्र को ठोकर मार दिया. 23 वर्षीय रविन्द्र को घायल
अवस्था में सदर अस्पताल मधेपुरा लाया गया जहाँ से डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर
दिया. पर पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में फुलपरास के निकट ही रविन्द्र ने दम
तोड़ दिया. उधर बोलेरो चालक मौके पर से ही दुर्घटना को अंजाम देकर भाग गया.
बोलेरो ने मारी सायकिल को ठोकर: पटना ले जाने में युवक की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 13, 2014
Rating:

No comments: