|आरिफ आलम|21 दिसंबर 2013|
पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए
मधेपुरा जिला के युवा पत्रकार संजय कुमार सुमन को 12 एवं 13 दिसंबर को दिल्ली में
आयोजित 29वां भारतीय दलित साहित्य अकादमी द्वारा बाबा साहब डा० अम्बेदकर नेशनल
फेलोशिप एवार्ड 2013 प्रदान किया गया. श्री सुमन को यह सम्मान अकादमी के राष्ट्रीय
अध्यक्ष डा० सोहन लाल सुमनाक्षर के हाथों दिया गया.
युवा
पत्रकार संजय कुमार सुमन चौसा निवासी रामौतार आनंद एवं मंजूलता भारती के द्वितीय
पुत्र हैं. श्री सुमन ने वर्ष 1992 से लगातार विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में अपनी
लेखनी के माध्यम से पहचान बनाई है. श्री सुमन को पत्रकारिता में इसके पूर्व भी कई
पुरस्कार मिले हैं.
नई
दिल्ली में आयोजित 29वां राष्ट्रीय दलित साहित्यकार सम्मलेन में अनुसूचित जनजाति
के केन्द्रीय मंत्री पी.एल.पुनिया, अरूणाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद
के अलावे भारत के विभिन्न क्षेत्रों से आये कई सम्मानित व्यक्ति मौजूद थे.
मधेपुरा के पत्रकार को मिला नेशनल फेलोशिप अवार्ड
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 21, 2013
Rating:

Very Prudy fill for peoples of chousa and Thank you for this achievement's."CONGRATULATION"! BY-JYOTISH KUMAR(CHOUSA)
ReplyDeleteVery Prudy fill for peoples of CHOUSA,Thank you for this achievement's."Congratulation". BY-JYOTISH KUMAR(CHOUSA)
ReplyDelete