|मुरारी कुमार सिंह|21 दिसंबर 2013|
आखिर मधेपुरा सदर अस्पताल में जहर खाई महिला की मौत
हो ही गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार सौर थाना के लहौना पस्तपार निवासी गोपाल सोनी,
कबाड़ी व्यवसायी की पत्नी ममता देवी की जहर खाने से मौत हो जाने का कारण उनके परिजनों
ने जो बताया उसके मुताबिक ममता की दिमागी हालत ठीक नहीं थी और करीब विगत छ: माह से
उसका इलाज भी चल रहा था. सिंहेश्वर थाना के गौरीचक निवासी ममता की शादी करीब दस वर्ष
पूर्व हुई थी और ममता को एक लड़का और दो लड़की थी.
मधेपुरा सदर अस्पताल लाने पर डा॰
ओम नारायण यादव समेत अन्य चिनित्सक ने ममता को बचाने का प्रयास भी किया, पर ममता
बच न सकी. हालाँकि चिकित्सक का कहना था कि जहर खाने के आठ घंटे बाद ममता को लाया
गया जिससे हालत मुश्किल हो गए, वर्ना महिला की जान बचाई जा सकती थी.
महिला ने जहर खाकर की आत्महत्या ?
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 21, 2013
Rating:

No comments: