|एमटी रिपोर्टर|16 दिसंबर 2013|
मधेपुरा जिले के शंकरपुर थानाक्षेत्र के खाप गाँव
में मामूली जमीन विवाद में छेदी यादव, विनोद यादव और बम यादव को दूसरे पक्ष ने
हसेरी की मदद से थ्रीनट का भय दिखाकर फरसा से प्रहार कर बुरी त्तारह घायल कर दिया.
सभी घायलों का इलाज शंकरपुर पीएचसी में चल रहा है, जिसमें से छेदी यादव की हालत
चिंताजनक बनी हुई है.

पुलिस
मामले को दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही कर रही है और पुलिस के मुताबिक़ सभी आरोपी फरार
हैं, जबकि पीडितों का कहना है कि आरोपी पुलिस को मैनेज करने में लगे हैं, जिसके
कारण शंकरपुर पुलिस शिथिल है. पीड़ित पक्ष काफी आक्रोशित हैं और गाँव के कई लोगों को
कहना है कि यदि पुलिस अपनी सक्रियता नहीं दिखाती है तो किसी अन्य घटना से भी इनकार
नहीं किया जा सकता है.
फरसा से किया जानलेवा हमला: तीन घायल, एक गंभीर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 16, 2013
Rating:

No comments: