|मुरारी कुमार सिंह| 26 नवंबर 2013|
मधेपुरा जिला प्रशासन के निर्देशानुसार आज भारत
स्काउट और गाइड के छात्रों के द्वारा विद्युत उपभोक्ता जागरूकता रैली निकाली गई.
रैली को समाहरणालय परिसर से मधेपुरा के जिलाधिकारी गोपाल मीणा ने हरी झंडी दिखाकर
विदा किया. इस अवसर पर एसडीओ तथा अन्य कई वरीय अधिकारी भी मौजूद थे.
रैली
पूरे शहर का भ्रमण कर विद्युत कार्यालय के मैदान में समारोह में तब्दील हो गया.
शहर के कई विद्यालयों के स्काउट गाइड ने इसमें हिस्सा लिया और भिरखी मध्य विद्यालय
के स्काउट ने इस रैली में बैंड दल के साथ प्रदर्शन किया.
रैली के
माध्यम से उर्जा की बचत का सन्देश जिले के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने का संकल्प
लिया गया. इस कार्यक्रम का संचालन भारत स्काउट और गाइड के जिला प्रशिक्षण आयुक्त
जयकृष्ण यादव के द्वारा किया गया.
डीएम ने निकलवाई विद्युत उपभोक्ता जागरूकता रैली
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 26, 2013
Rating:
No comments: