अल्पसंख्यक छात्रावास की काटी बिजली: छात्र आंदोलन पर उतारू

|एमटी रिपोर्टर|27 नवंबर 2013|
मधेपुरा जिला मुख्यालय के अल्पसंख्यक छात्रावास की समस्या का सही हल निकलता नजर नहीं आ रहा है. समस्याएं बदस्तूर जारी है और अधिकारियों द्वारा पक्षपात करने के आरोप भी कई छात्रों के द्वारा लगाये जा रहे हैं. ताजा असंतोष इस छात्रावास में तब उभरा जब यहाँ की बिजली बाधित हो गई. छात्र बिजली के अभाव में पठन-पाठन करने में असुविधा महसूस करने लगे तो आज छात्रावास के लड़कों ने आंदोलन का मन बना लिया.
जिलाधिकारी से मिलकर अपनी समस्या कहने पहुंचे छात्रों की मुख्य मांगों में बिजली की समुचित व्यवस्था, जीर्णशीर्ण शौचालय की मरम्मत, खस्ताहाल खिडकी-किवाड़ को ठीक कराना आदि है. एक गंभीर आरोप छात्रों ने कल्याण पदाधिकारी द्वारा चार बेड वाले दो कमरों पर अवैध कब्ज़ा करने का लगाया है. छात्रों का कहना था कि विधिवत शुल्क देने के बाद भी उन्हें रोज की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
      छात्रों का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी के पास अपनी समस्या सुनाने पहुंचा, पर उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के पटना चले जाने के कारण उन्होंने समस्या का ज्ञापन एडीएम को सौंप दिया है. प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष श्रीकांत राय, सपा के वि०वि० उपाध्यक्ष मो० ईशा असलम, सपा के वि०वि० अध्यक्ष मो० राशिद आलम
अल्पसंख्यक छात्रावास की काटी बिजली: छात्र आंदोलन पर उतारू अल्पसंख्यक छात्रावास की काटी बिजली: छात्र आंदोलन पर उतारू Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 27, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.