|एमटी रिपोर्टर|27 नवंबर 2013|
मधेपुरा जिला मुख्यालय के जयपालपट्टी चौक पर एक दवा
की दुकान से असामाजिक तत्वों द्वारा शराब पीकर रूपया माँगने का मामला प्रकाश में
आया है. मधेपुरा के समाजवादी पार्टी बिहार अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश सचिव मो०
इश्तियाक आलम ने इस सम्बन्ध में मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक को एक आवेदन देकर कहा है
कि जयपालपट्टी चौक पर उनके मेडिकल हॉल पर बराबर शराब पीकर कुछ असामजिक तत्व वहाँ
काम कर रहने स्टाफ से नशीली दवा और शराब पीने के लिए पैसे मांगता है और उन्हें
जातिसूचक गाली देता है. आरोप यह भी है कि वे लोग इस बात की भी धमकी देते हैं कि यदि
इस चौक पर मेडिकल चलाना है तो हम सभी का डिमांड पूरा करना होगा.
सपा
नेता ने एसपी को दिए आवेदन में शाम में जयपालपट्टी चौक पर पुलिस गश्ती की व्यवस्था
की जाय.
‘इस चौक पर मेडिकल चलाना है तो हमारा डिमांड पूरा करो’
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 27, 2013
Rating:
No comments: