बादल फटने और तबाही की आशंका से मधेपुरा के लोग दहशत में

|आर.एन.यादव|08 सितम्बर 2013| 
मधेपुरा के लोग भी बादल फटने एवं बहुत ज्यादा बारिश होने की संभवित खबर से दहशत में हैं. बिहार सरकार के आपदा मंत्री रेणु कुमारी कुशवाहा ने कहा कि प्रकृति के कहर को रोका नही जा सकता है. लेकिन लोगों की सुरक्षा के लिए सरकार ने सभी तैयारी पूरी कर ली है. जबकि राजद विधायक ने कहा कि कोई तैयारी सरकारी स्तर पर नही किया गया है. लोग अपने भरोसे जीने और मरने के लिए तैयार है जिसमें मैं भी शामिल हूं इसलिए मधेपुरा में एक दिन पहले से जमे हुआ हूँ. ताकि आफत में जनता के साथ ही रह सकूं.
      बता दें कि आपदा प्रबंधन विभाग के पत्रांक 3872, दिनांक 04.09.2013 द्वारा भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा सितम्बर के द्वितीय सप्ताह में नेपाल से सटे जिलों में Havoc Rainfall होने की सूचना प्राप्त हुई है, जिससे मधेपुरा जिले का बड़ा भूभाग बाढ़ आपदा से प्रभावित हो सकता है.
      इस खबर के बाद जहाँ वर्ष 2008 का प्रलय देख चुके लोगों में दहशत का वातावरण है वहीं जिला प्रशासन भी सतर्क हो चुकी है.
बादल फटने और तबाही की आशंका से मधेपुरा के लोग दहशत में बादल फटने और तबाही की आशंका से मधेपुरा के लोग दहशत में Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 08, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.