मधेपुरा जिला मुख्यालय के पश्चिमी पुल से आगे बिहार
राज्य खाद्य निगम के पास अपराधियों के द्वारा गोली चलाने से कुछ देर के लिए दहशत
का माहौल बन गया. मधेपुरा थानाध्यक्ष को इस मामले में दिए गए आवेदन में भिरखी
वार्ड नं.21 के रामचंद्र यादव ने कहा है कि उसका अपना बस का कारोबार है और वह आज
दिन में करीब 12:50 में सहरसा जा रहा था कि उसकी गाड़ी डैकोर को तीन आग्नेयास्त्र
से लैश मोटरसाइकिल सवार ने घेर लिया और उनमें से एक साहुगढ़ के ललटू यादव ने फायर
कर दिया. गोली गाड़ी के बगल से निकल गई. एक दूसरे अपराधी ने उसके बैग से 45 हजार
रूपये निकाल लिया. भीड़ जमा होने पर अपराधी भाग निकले.
मधेपुरा
के इन्स्पेक्टर सह सदर थानाध्यक्ष बी.एन.मेहता ने बताया कि प्राथमिक अनुसंधान में
गोली चलाने की बात सत्य प्रतीत होता है. मामले की जांच जारी है.
दबंगई दिखाने में चलाई गोली, दहशत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 07, 2013
Rating:

No comments: