|नि.सं.|26 सितम्बर 2013|
जिले के ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में बीएड प्रबंध समिति की बैठक प्राचार्य सह निदेशक डा. सुरेश प्रसाद यादव की अध्यक्षता
में आयोजित की गई। बैठक में पांच सदस्यीय
प्रंबंध समिति के गठन के बाद बैठक की कार्यवाही प्रारंभ की गई। इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एनसीईटी के निर्देश के आलोक में क्षेत्रीय निदेशक भुवनेश्वर तथा
कालेज के प्राचार्य के नाम से संयुक्त खाते
में आठ लाख रूपए जमा किया जाए। इसके साथ ही बीएड कक्षा के संचालन के लिए शिक्षक तथा अन्य कर्मियों की
बहाली के लिए विज्ञापन निकाला जाए।
शिक्षक तथा कर्मचारियों की नियुक्ति हेतु सात सदस्यीय चयन समिति का भी गठन सर्वसम्मति से किया गया। फैसला किया गया
कि प्राचार्य सह निदेशक डा.सुरेश
प्रसाद यादव चयन समिति के अध्यक्ष होंगे। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के रूप में मनोनित जीएलएम कालेज बनमनखी के
अंग्रेजी विभाग के आचार्य डा.सीके मिश्रा, राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण कालेज मधेपुरा के प्राचार्य वीरेन्द्र यादव, टीपी कालेज में
राजनीति विज्ञान विभाग के आचार्य सह सिंडिकेट सदस्य डा.जवाहर
पासवान, वनस्पति विज्ञान विभाग के आचार्य डा.कपिलदेव प्रसाद, जन्तु विज्ञान विभाग
के आचार्य डा. पंकज कुमार तथा इसी कालेज में अंग्रेजी
विभाग के शिक्षक डा.बीएन यादव को चयन समिति का सदस्य बनाया गया है। बीएड की पढ़ाई के संचालन के लिए टीपी
कालेज के वनस्पति विज्ञान विभाग में
कार्यरत डा.उदय कृष्ण को सर्वसम्मति से बीएड का समन्वयक नियुक्त किया गया है।
बैठक में प्रबंध समिति के अध्यक्ष
सह निदेशक डा.सुरेश प्रसाद यादव, पार्वती साइंस कालेज के प्राचार्य डा.केपी यादव, सिंडिकेट सदस्य डा.जवाहर पासवान, सी . के. मिश्रा, हरिनारायण यादव सहित महाविद्यालय के अन्य कर्मचारी मौजूद थे
टीपी कॉलेज में जल्द शुरू होगी बीएड की पढ़ाई: समिति की बैठक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 26, 2013
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 26, 2013
Rating:

No comments: