मधेपुरा में फर्जी डॉक्टर और क्लीनिकों की भरमार है.
हम इन्हें फर्जी इसलिए कह रहे हैं कि हैं इनमें से कई हैं तो डिग्रीधारी, पर इनके
लक्षणों के आधार पर इन्हें डॉक्टर कहीं से नहीं कहा जा
सकता है. माना जाता है कि
डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं, पर इनकी करतूत से तो बड़े-बड़े शैतान भी शर्म के मारे
अपना मुंह छुपा लें.
इसी क्लिनिक पर है आरोप |
जिले
में कई नामी कहे जाने वाले डॉक्टरों के पिछले रिकॉर्ड पर यदि ईमानदारी से नजर
डालें तो इनके द्वारा बरती गई लापरवाही इनके हत्यारे होने का सबूत छोड़ती है. पर
इनके इलाज में आप अपने प्रिय को खोने के बाद भी आप इनका कुछ नहीं बिगाड सकते हैं.
क्योंकि इनके पास है हराम की बड़ी कमाई जिससे बहुत कुछ खरीदा जा सकता है. अपने
परिजनों को अपनी आँखों के सामने मरता देख किसी लाचार व्यक्ति पर क्या बीतती होगी,
ये अंदाजा करना मुश्किल है. तो क्यों न हम पहले ही सतर्क हो जाएँ और ऐसे अयोग्य और
मक्कार डाक्टरों के बिछाए जल में फंसे ही नहीं.
एक ऐसा
ही मामला बीती रात को मधेपुरा में सामने आया. मधेपुरा प्रखंड के महुआ गाँव के राकेश कुमार जब अपनी पत्नी की डिलीवरी के लिए भिरखी चंदा टॉकीज रोड में लीची बगान के
एक क्लिनिक पर पहुंचे तो आरोप के मुताबिक़ वहां मौजूद डॉक्टर ने कुछ ही देर में उसे
लूटने की तैयारी शुरू कर दी. राकेश को पहले ही डॉक्टर ने बता दिया था कि पत्नी
वीणा जुड़वें संतान को जन्म देगी. राकेश के साथ पहले तो नॉर्मल डिलीवरी करा देने का
वादा किया गया पर डिलीवरी के दौरान डॉक्टरों ने कहा ऑपरेशन कराना पड़ेगा. फीस जमा
करना होगा पहले 20-25 हजार रूपये. पर राकेश के पसिटने पैसे न थे, लिहाजा उसने अपनी
लाचारी बताई तो डॉक्टर के आदेश पर कम्पाउंडर और अन्य स्टाफ ने मिलकर रोगी को वैसी
ही हालत में बाहर कर दिया और पति राकेश को धकेल कर निकाल दिया. जुड़वां बेटों में
से एक की
मौत हो गई और दूसरे की जान सदर अस्पताल में किसी तरह बची.
राकेश: खोया एक बच्चे को |
वैसे
क्लिनिक के डॉक्टर ने ऐसे किसी रोगी के अपने यहाँ आने की बात से इंकार किया.
जो भी
हो, एक बात तो तह है कि मधेपुरा में डिलीवरी के मामले में नॉर्मल को सीजेरियन
बनाने का खेल अधिकाँश डॉक्टर और डॉक्टरनियों का पुराना और पसंदीदा खेल है. नॉर्मल
डिलीवरी का वादा कर केश को अचानक सीजेरियन बना देने के अधिकाँश मामलों में
डाक्टरों के द्वारा लूट की मंशा ही रहती है. और शायद यही वजह है कि महज चंद सालों
में इन हैवानों की संपत्ति पहुँच जाती है करोड़ों में और आम जनता जिंदगी भर
रोटी-दाल की ही जुगत में रह जाते हैं.
तो
सावधान मधेपुरा ! कीजिए पहचान ऐसे डॉक्टरों को और बचाइए जान अपने परिजनों की और
पैसे अपनी गाढ़ी कमाई की.
(संकलन: मुरारी कुमार सिंह)
जाग मधेपुरा जाग ! ऐसे डॉक्टर आपको इलाज नहीं मौत देंगे.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 26, 2013
Rating:
No comments: