जिले में भूमि विवाद के कारण हिंसा की घटनाएं
यदा-कडा होती ही रहती हैं. घैलाढ़ थाना के रतनपुर डीह में कल हल जोतने के क्रम में
किशुन यादव और उसके पुत्र रामकुमार यादव के साथ हुए मारपीट में दोनों बुरी तरह
जख्मी हो गए. मारपीट रामकुमार यादव के चचेरे भाई दिलीप यादव, प्रदीप यादव आदि ने
यह कहकर की कि तुम मेरे हिस्से कि जमीन जोत रहे हो. जबकि रामकुमार यादव का कहना था
कि उक्त जमीन की जांच करीब तीन महीने पहले अंचलाधिकारी ने भी की थी और जांच
प्रतिवेदन के मुताबिक़ वह जमीन रामकुमार की ही थी.
बताया
गया कि दिलीप यादव और प्रदीप यादव पर पूर्व में मारपीट की आशंका को लेकर एसडीओ
कोर्ट में सनहा भी दायर किया गया था. फिलहाल जख्मी का इलाज सदर अस्पताल मधेपुरा
में हो रहा है.
मामला पुलिस में दर्ज किये जाने की सूचना है.
भूमि विवाद में मारपीट: दो बुरी तरह घायल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 07, 2013
Rating:
No comments: