|संवाददाता|23 जुलाई 2013|
मध्यान्ह भोजन में बच्चों की हकमारी कर चावल बेच खाने
की परम्परा जिले के गुरुजीओं ने कितना पहले शुरू किया इसका ठीक-ठीक आंकड़ा शायद ही
किसी के पास हो, पर अभी भी जिले के कई राष्ट्रनिर्माता हेडमास्टर इस कुकर्म को
अंजाम दे ही रहे हैं.
ताजा वाकया श्रीनगर थाना के
मंगरवारा पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सुंदरनगर की है जहाँ चार बोरा चावल
प्रधानाध्यापक महेंद्र रजक और शिक्षा समिति अध्यक्ष पति सिकंदर यादव के सौजन्य से
बेचा जा रहा था. बेचते समय ही पंचायत के वार्ड सदस्य व ग्रामीणों ने खरीदने वाले
बनियों को धर दबोचा जिसने हेडमास्टर और शिक्षा समिति अध्यक्ष के पति सिकंदर यादव
के द्वारा उसे चावल बेचे जाने की बात स्वीकारी. मामला थाने में दर्ज करा दिया गया
है और पुलिस अग्रिम कार्यवाही कर रही है.
हेडमास्टर धराए स्कूल का चावल बेचते, कई हेडमास्टर चोर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 23, 2013
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 23, 2013
Rating:

No comments: