संवाददाता|23 जुलाई 2013|
मधेपुरा के विद्युत कार्यपालक अभियंता रामाकांत
प्रसाद चौधरी से रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है. कार्यपालक अभियंता
द्वारा इस सम्बन्ध में मधेपुरा थाना में दर्ज कराये गए एफआईआर में उन्होंने पामा
के बबलू कुमार पर 50 हजार रूपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए कहा है कि गत 19
जुलाई को बिजली ऑफिस में ही बबलू ने उन्हें इस्तीफा देने को कहा. उनके इनकार करने
पर बबलू ने उनका कॉलर पकड़कर गाली गलौज किया. ऑफिस के अन्य अधिकारियों ने बीचबचाव कर
उन्हें बचाया, पर जाते-जाते भी बबलू कुमार उन्हें धमकी देता चला गया.
उधर
बबलू ने भी न्यायालय में एक परिवाद दायर कर आरोप लगाया है कि विद्युत कार्यपालक
अभियंता रामाकांत प्रसाद चौधरी उनसे उनके गाँव में ट्रांसफार्मर लगाने के लिए
रिश्वत मांगते थे और उक्त घटना के दिन उन्होंने कार्यपालक अभियंता ने उन्हें
मारपीट कर उसके जेब से रूपये निकाल लिए.
कार्यपालक अभियंता से मांगी 50 हजार रंगदारी ?
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 23, 2013
Rating:
No comments: