आतंकवादी घटना के जिम्मेवार नीतीश इस्तीफ़ा दें: बीजेपी

|मुरारी कुमार सिंह|09 जुलाई 2013|
जिला मुख्यालय के कर्पूरी चौक पर बिहार में आतंकी घटना के विरूद्ध भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला जलाने का कार्यक्रम संपन्न हुआ. भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज बिहार की स्थति ऐसी हो गई है कि पूर्व में केन्द्र द्वारा जानकारी रखने के बावजूद नीतीश सरकार आतंकवादी को अपने घटना होने के अंजाम को रोक नहीं पाई.
      भाजयुमो के जिला महामंत्री दिलीप सिंह ने कहा कि अलर्ट घोषित रहने के बाद भी बिहार सरकार की लापरवाही के चलते बोधगया में आतंकवादी द्वारा विस्फोट किये गए. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरासर जिम्मेवार है. उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.
      पुतलादहन के इस कार्यक्रम में जिला महामंत्री दिलीप सिंह के अलावे चन्दन कुमार सिंह महामंत्री, जटाशंकर यादव, अंकेश यदुवंशी, मुरलीगंज नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, कुमार राकेश, आशु, सतीशचन्द, अमिताभ भगत नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा, संजय साह, रणवीर, सिंकु, अरविन्द्र अकेला पूर्व जिलाध्यक्ष, डा० हरित कुमार, कुमार किशोर, चन्दन कुमार, दिलमोहन सिंह, बबलू कुमार पुर्व जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा आदि मौजूद थे. 
आतंकवादी घटना के जिम्मेवार नीतीश इस्तीफ़ा दें: बीजेपी आतंकवादी घटना के जिम्मेवार नीतीश इस्तीफ़ा दें: बीजेपी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 09, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.