गत दिनों मुम्बई के सड़क पर ट्रकों पर लदे रूपये एवं
स्वर्ण आभूषण जिनकी कीमत सामान्य रूप से 200 करोड़ आंकी गई, के बारे में जनता जानना
चाहती है कि आखिर इतने रूपये किनके थे. यद्यपि अबतक कोई ऐसा व्यक्ति उस भारी भरकम
रकम का दावा करने सामने नहीं आया है, पर सरकार को यह पता लगाकर इस बात को
सार्वजनिक करना चाहिए कि उक्त धन किसका था और उसे कहाँ ले जाया जा रहा था.
देश में
व्याप्त गरीबी और आंतरिक समस्या ऐसे ही लोगों की देन हो सकती है. खेद की बात यह है
कि पक्ष और विपक्ष दोनों के ही नेता इस घटना पर मौन धारण किये हुए हैं. ऐसे में जनता
का हित कहाँ तक संभव होगा, यह एक विचारणीय बात है.
-देव नारायण
साहा
वरिष्ठ
पत्रकार (टाइम्स ऑफ इण्डिया)
मधेपुरा.
इन्हीं लोगों की देन है गरीबी और समस्या
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 10, 2013
Rating:

No comments: