रंगारंग कार्यक्रम में झूमे दर्शक

 |आरिफ आलम|15 मई 2013|
चौसा प्रखंड मुख्यालय में सोमवार की रात्रि हिन्दू-मुस्लिम एकता कमिटी चौसा के द्वारा आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम ने दर्शकों का मन मोह लिया. चौसा पेट्रोल पम्प के सामने केलाबाड़ी में भोजपुरी गायक अरविन्द अकेला उर्फ कल्लू जी और गायिका निशा ने जब सुर की नदियाँ बहाई तो तालियों की गडगडाहट रूकने का नाम नहीं ले रही थी. कार्यक्रम का उदघाटन नार्थ बिहार लिबरेशन आर्मी के प्रवक्ता सह रूपौली प्रखंड के व्यापार संघ के अध्यक्ष चन्दन सिंह के द्वारा किया गया जिनके साथ चौसा प्रखंड के जदयू के अध्यक्ष मनोज प्रसाद, सचिव नरेश ठाकुर निराला और जदयू के कई कार्यकर्ता भी उपस्थित थे. एंकर के रूप में अनिल विश्वास ने सफल प्रस्तुति की तो हिन्दू-मुस्लिम एकता कमिटी चौसा के अध्यक्ष सुधीर मंडल और सचिव जवाहर जी का भी कार्यक्रम की सफलता में ख़ासा योगदान रहा.
      बाद में मीडिया से बात करते हुए भोजपुरी गायक अरविन्द अकेला उर्फ कल्लू जी ने कहा भोजपुरी फिल्मों और गानों को अश्लील कहना गलत है. ये पब्लिक डिमांड है और इसे सेंसर पास करती है. भोजपुरी अच्छी भाषा है और इसका विकास फिल्मों और गानों के माध्यम से भी होता है. अपने बारे में अरविन्द अकेला उर्फ कल्लू जी ने बताया कि वे नौ साल की उम्र से गाते हैं. नाट्यकला मंच से ही उनमें कला का विकास हुआ और उनकी कई एल्बम बन चुकी है और और कई फिल्मों में भी उन्हें कम करने का मौका लगा है. बक्सर के रहने वाले कल्लू जी के पिता चुनमुन चौबे लेखक हैं.
रंगारंग कार्यक्रम में झूमे दर्शक रंगारंग कार्यक्रम में झूमे दर्शक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 15, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.