जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मधेपुरा के सांसद शरद
यादव बुधवार को मधेपुरा पहुँच रहे हैं. अचानक शरद के आने की जानकारी से मधेपुरा के
लोगों और नेताओं के बीच अटकलों का बाजार गर्म है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आज
अचानक जदयू के कार्यकर्ताओं को शरद के कल आने की सूचना मिली तो सभी चौंक गए. पूर्व
निर्धारित कार्यक्रम नहीं रहने के कारण जदयू के छोटे-बड़े नेताओं ने भी उनके आने के
मकसद या मधेपुरा में उनके किसी खास कार्यक्रम में भाग लेने के प्रति अनभिज्ञता
जाहिर कर रहे हैं.
नजदीकी
सूत्रों के मुताबिक कल दिन के दो बजे से लेकर गुरूवार के दिन के दो बजे तक मधेपुरा
में शरद किस कार्य से रहेंगे इस बात पर कोई पक्की जानकारी नहीं दे प् रहा है.
अनुमान के आधार पर क्षेत्र में कई तरह की चर्चा व्याप्त है. कुछ लोग इस इन्तजार
में हैं कि वे शायद जनहित में मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के लिए कोई बड़ी घोषणा करे.
चलिए, अभी यदि लोग अटकलों में अटके हैं तो कल बहुत कुछ साफ़ हो जाएगा.
शरद अचानक आ रहे मधेपुरा: अटकलों का बाजार गर्म
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 02, 2013
Rating:

No comments: