|वि० सं०| 19 अप्रैल
2013|
मधेपुरा में रामनवमी के
दिन को निकाली गई शोभा यात्राओं का आकर्षण देखते ही बनता था. डीजे की धुन पर
थिरकते भक्तगण श्रीराम की भक्ति में सराबोर थे. एक शोभा यात्रा में ट्रक पर बैठे
हनुमान जहाँ अपनी गदा से लोगों का मनोरंजन कर रहे थे तो आदिवासी भी इस बार
तीर-धनुष से लैश अदभुत नृत्य का प्रदर्शन कर रहे थे. मुखौटा लगाये नृतक भी
कहीं-कहीं झूमते दिख रहे थे तो सड़क पर जहाँ तक नजर जा रही थी सिर्फ रामभक्त ही
झूमते नजर आ रहे थे. शोभायात्रा के दौरान सैंकड़ों युवक लाठी, फरसा, तलवार, गंडासा
आदि हाथों में लेकर भांज रहे थे. हालांकि इस दौरान पुलिस की व्यवस्था नाकाफी दिख
रही थी. शायद शान्ति समिति की बैठक कर उन्होंने अपने कर्त्तव्य की इतिश्री मान ली
होगी.
मधेपुरा में रामनवमी की शोभा यात्रा मनमोहक: देखें वीडियो
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 19, 2013
Rating:

No comments: