बदलते परिवेश में छोटी-छोटी बातों पर आवेश में आ जाना सामान्य सी बात होती जा
रही है. मामूली सी बात पर नियंत्रण खोकर लोग अति कर बैठते हैं बिना यह सोचे कि
इसका परिणाम बुरा हो सकता है.
सूखे पत्ते के लिए जिले के
सिंघेश्वर थानान्तर्गत गौरीपुर के पटोरी कुम्हर टोला में हुई मारपीट में कुछ लोगों
ने सुमा देवी नाम की एक महिला को दबिया से काटकर बुरी तरह घायल कर दिया. गुरूवार
को घटी इस घटना में सुमा देवी ने आरोप लगाया है कि जब वह बगीचा में सूखे पत्ते जमा
कर रही थी तो कुछ पत्ते उड़कर गाँव के ही कला देवी की तरफ चले गए. उन पत्तों को जब
वह वापस लाने गई तो कला देवी ने वो पत्ते देने से मना कर दिया. बात बढ़ी तो कला
देवी, तिरू पंडित, पिंटू पंडित, बबलू पंडित आदि ने उनपर दबिया आदि से प्रहार कर
उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया. बचाने आये सुमा के परिजनों को भी सबने मिलकर घायल कर
दिया. मामला सिंहेश्वर थाने में दर्ज करा दिया गया है.
सूखे पत्ते के लिए दबिया से किया घायल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 30, 2013
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 30, 2013
Rating:

No comments: