सुपौल जिला के पुलिस अधीक्षक के रूप में 2010 बीच के
आईपीएस सुधीर कुमार पोरिका ने कहा कि सीमावर्ती नेपाल से सटे होने के लिहाज से
सुपौल जिला को वे संवेदनशील मानते हैं. उनकी पहली प्राथमिकता यहाँ के लोगों को
आसानी से न्याय दिलाने की होगी और उनका जोर वैज्ञानिक अनुसंधान से जिले में अपराध
को नियंत्रित करना होगा.
मालूम
हो कि निवर्तमान एसपी विनोद कुमार का स्थानांतरण मुजफ्फरपुर के रेल एसपी के रूप
में होने के बाद सुपौल के एसपी के रूप में सुधीर कुमार पोरिका ने शुक्रवार को अपना
योगदान किया.
आन्ध्रप्रदेश
के वारंगल के रहने वाले सुधीर कुमार पोरिका कम्प्यूटर साइंस से बी.ई. हैं और
इन्होने करीब दो वर्ष सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी भी की. वर्ष 2009 में संघ लोक
सेवा आयोग की सिविल सेवा की परीक्षा में आईआरएस में इनका चयन हुआ और वर्ष 2010 में
आईपीएस बनकर एसपी के रूप में सुपौल में इनका पहला पदस्थापन है.
सुपौल एसपी के रूप में सुधीर कुमार पोरिका ने किया योगदान
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 30, 2013
Rating:

No comments: