राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आज महिला विकास निगम,
समाज कल्याण विभाग, पटना के निर्देश के आलोक में महिला हेल्प लाइन मधेपुरा के
द्वारा आज संकुल उत्क्रमित उच्च विद्यालय, भर्राही बाजार, मधेपुरा के छात्राओं
द्वारा सायकिल रैली निकाली गई. इस सायकिल रैली को अजय कुमार, अपर समाहर्ता, आपदा
प्रबंधन विभाग, मधेपुरा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो भर्राही बाजार से
मधेपुरा से जिला मुख्यालय तक पहुंची. इस रैली में बालिकाएं बेटी बचाने से सम्बंधित
श्लोगन का नारा लगा रही थी. रैली समाप्त होने के बाद छात्राएं पुन: विद्यालय
पहुंची जहाँ बालिका शिक्षा पर निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं पेंटिंग प्रतियोगिता
आयोजित की गई. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं
को महिला हेल्प लाइन, मधेपुरा के संचालक तथा सी. एस. डब्ल्यू. आर. मधेपुरा के
समन्वयक जय प्रकाश सिन्हा के द्वारा पुरस्कृत किया गया. मौके पर हेल्पलाइन के
काउंसलर जय प्रकाश राम, विद्यालय के प्रधानाध्यापक नवलेश कुमार सिंह, सहायक शिक्षक
अशोक कुमार, मीना कुमारी, मनोज कुमार, मीरा कुमारी, कविता कुमारी आदि ने भी
कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
(ए.सं.)
(ए.सं.)
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 24, 2013
Rating:

No comments: