संवाददाता/05/01/2013
आज व्यवहार न्यायालय में पुलिस की व्यवस्था पर उस
समय प्रश्न चिन्ह लग गया जब एक ज्यूडीशियल मैजिस्ट्रेट के कोर्ट में आत्मसमर्पण
किया एक आरोपी जमानत याचिका खारिज होते से कोर्ट से निकल भागा. न्यायालय में पुलिस
नहीं रहने के कारण आरोपी पकड़ा नहीं जा सका.
मिली
जानकारी के अनुसार व्यवहार न्यायालय मधेपुरा में न्यायिक दंडाधिकारी श्री मनोज
कुमार के न्यायालय में लंबित मामले जीआर केस नंबर 1287/2007 का अभियुक्त रघुनी
यादव मारपीट के एक मुक़दमे में पूर्व में जमानत पाने के बाद फरार चल रहा था. आज
रघुनी ने न्यायालय में जमानत याचिका दायर कर आत्मसमर्पण किया था पर जमानत के
दुरूपयोग के इस मामले में जैसे ही न्यायालय ने उसकी जमानत याचिका खारिज की, रघुनी
कोर्ट रूम से निकल कर भाग खड़ा हुआ. न्यायालय में पुलिस की सक्षम व्यवस्था नहीं
होने से ज्यूडीशियल कस्टडी से भागने की इस घटना ने न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था
पर भी सवालिया निशान लगा दिया है.
न्यायालय की सुरक्षा पर सवाल: कोर्ट से भागा आरोपी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 05, 2013
Rating:

No comments: