मृतका की पहचान कुमारखंड थाना क्षेत्र के टिकुलिया वार्ड संख्या 9 निवासी मो. सज्जाद (30) की पत्नी चमचम खातून (23) के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, बुधवार रात मो. सज्जाद अपनी पत्नी और बच्चे के साथ बाइक पर सवार होकर मीरगंज की ओर जा रहे थे। उसी दिशा में मधेपुरा से मीरगंज होते हुए एक मकई लोडेड ट्रक (संख्या UP 41 A 15870) जा रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश में एक अन्य बाइक सवार का नियंत्रण अचानक बिगड़ गया और वह आनंद कुमार (रहटा वार्ड संख्या 5 निवासी) की बाइक (संख्या BR 43 AE 8041) से टकरा गया। टक्कर के बाद मो. सज्जाद की बाइक ट्रक के नीचे जा पहुंची, जिससे चमचम खातून की मौके पर ही मौत हो गई। उनका पति मो. सज्जाद गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बच्चा और दो अन्य युवक भी चोटिल हुए।
घटना की सूचना मिलते ही मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार दल–बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को तत्काल मुरलीगंज सीएचसी भेजा गया।
अस्पताल में मौजूद डॉक्टर आर.एन. सिंह ने बताया कि मो. सज्जाद के दोनों पैर में फ्रैक्चर है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मधेपुरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं, रहटा के दोनों घायलों का इलाज सीएचसी मुरलीगंज में चल रहा है।
घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त रहा। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की जांच शुरू कर दी है।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 05, 2025
Rating:


No comments: