करंट लगने से एक किसान की मौत

सुपौल के लौकहा थाना क्षेत्र के लतराहा गांव में सोमवार को करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान लतराहा वार्ड-13 निवासी बिरंची मेहता के बेटे शंभू मेहता (40) के रूप में हुई। 

मृतक के चचेरे भाई रौशन कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह करीब सात बजे शंभू मेहता अपने गोभी खेत में सिंचाई के लिए हुए थे। इस दौरान अचानक वह बिजली तार की चपेट में आ गए। आसपास के लोगों ने गंभीर रूप से झुलसे शंभू मेहता को इलाज के लिए मधेपुरा के जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

घटना की सूचना मिलते ही सिंहेश्वर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतक किसान शंभू मेहता अपने पीछे पत्नी और दो बेटों को छोड़ गए हैं। एक बेटा 15 और दूसरा 13 साल का है। दोनों बच्चा अभी पढ़ाई कर रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि मृतक बहुत ही गरीब परिवार से है। वह परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। लोगों ने प्रशासन और बिजली विभाग से मुआवजा की मांग की है।

(रिपोर्ट: मनीष कुमार)

करंट लगने से एक किसान की मौत करंट लगने से एक किसान की मौत Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 10, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.