उन्होंने बताया कि पिछले दिनों 05वीं नेशनल हैंड टू हैंड फाइटिंग चैंपियनशिप स्पोर्ट्स 2025/26 जो कि 22 से 24 अगस्त 2025 तक मध्यप्रदेश के जबलपुर में आयोजित हुआ था. इसमें विवेक इंटरनेशनल स्पोर्ट्स एकैडमी मधेपुरा के 02 बच्चे को गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ है तथा 02 को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ था। इन दोनों बच्चे के थाईलैंड रवाना होने से पूर्व हैंड टू हैंड फाइटिंग स्पोर्ट्स संघ मधेपुरा कार्यालय में बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया।
1.सुभाष कुमार, पिता धीरेन्द्र मंडल कुमारखंड प्रखंड के रौता गांव का निवासी है तथा नरेश कुमार, पिता दुःखा मंडल कुमारखंड प्रखंड के रौता निवासी दोनों बच्चों को विवेक इंटरनेशनल स्पोर्ट्स एकैडमी, हैंड टू हैंड फाइटिंग संघ, कुछ स्कूल,समाज के अन्य लोग एवं पत्रकार बंधुओं के सहयोग से खेलने भेजा गया है।
इस अवसर पर हैंड टू हैंड संघ के अध्यक्ष सह अधिवक्ता राहुल कुमार यादव एवं सचिव विवेक कुमार ने बताया कि ये सभी बच्चे मेहनती हैं. इसी का परिणाम है कि इनको राष्ट्रीय स्तर पर मैडल प्राप्त हुआ है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के लिए खेलने जा रहा हैं । लेकिन इन बच्चों के परिवार वाले मध्यम वर्गीय परिवार से आने के कारण बच्चों को बाहर भेजने से असमर्थ थे ये बच्चे काफी गरीब और लाचार हैं, लेकिन अपनी प्रतिभा का लोहा मेहनत करके मनाया है।
इस अवसर पर संरक्षक तूरवसु बंटी, बॉक्सिंग संघ के सचिव गुलशन कुमार, सुधांशु जी, विपिन, साहिल कुमार, चंदन कुमार दीपराज आनंद, स्वाति रंजन, शीतल कुमारी, किशोर कुमार, सुमन कुमार,सहित वूशु संघ के सारे बच्चे एवं अन्य गणमान्य जन भी उपस्थित रहे।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 12, 2025
Rating:

No comments: