महिला को गोली मारी, घर में लगाई आग: 25 हजार नकद और जमीन के दस्तावेज लूटे

मुरलीगंज थाना क्षेत्र के धरहरा गांव में गुरुवार की देर रात पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट और गोलीबारी की घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। हमलावरों ने 60 वर्षीय महिला को गोली मारने के साथ-साथ घर में आग लगा दी और 25 हजार रुपये नकद व जमीन के कागजात भी लूट लिए।

घटना गुरुवार (6 नवंबर) की देर रात करीब 2:50 बजे की बताई जा रही है। इस दौरान गांव के ही विनोद कुमार, शंकर साह, कामेश्वर साह, भागवत साह, बिट्टू कुमार, दिलखुश कुमार समेत दो–तीन अज्ञात व्यक्ति हथियारों से लैस होकर पीड़ित लालू कुमार के घर पहुंचे।

मां को लगी गोली, बेटे पर भी चली फायरिंग

आवाज सुनकर लालू कुमार की मां रीता देवी जैसे ही घर से बाहर निकलीं, तभी विनोद कुमार ने थ्रीनट बंदूक से फायरिंग कर दी। गोली रीता देवी के दाहिने पैर के नीचे के हिस्से में जा लगी। बेटे लालू कुमार के बाहर निकलने पर शंकर साह ने उन पर भी गोली चलाई, लेकिन वह गिर पड़े जिससे उनकी जान बच गई।

आगजनी और लूट की वारदात

इसी बीच कामेश्वर साह ने घर के खाना बनाने वाले हिस्से में आग लगा दी। अन्य आरोपियों ने घर में रखे बक्से से 25,000 रुपये नकद और जमीन से संबंधित महत्वपूर्ण कागजात निकाल लिए और मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया, जिससे घर पूरी तरह जलने से बच गया।

घटना के बाद लालू कुमार और उनके रिश्तेदार धनेश्वर साह ने घायल रीता देवी को स्थानीय लोगों की मदद से मुरलीगंज अस्पताल पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। फिलहाल रीता देवी का इलाज वहीं चल रहा है।

पीड़ित लालू कुमार ने बताया कि उक्त आरोपियों ने पहले भी उनके साथ इसी प्रकार की घटना को अंजाम दिया था, जिसकी शिकायत मुरलीगंज थाना कांड संख्या 545/24 के तहत दर्ज है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से शीघ्र न्याय की मांग की है।

मामले में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

महिला को गोली मारी, घर में लगाई आग: 25 हजार नकद और जमीन के दस्तावेज लूटे महिला को गोली मारी, घर में लगाई आग: 25 हजार नकद और जमीन के दस्तावेज लूटे Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 07, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.