मुरलीगंज प्रखंड में महिलाओं का जोश पुरुषों से अधिक देखने को मिला। आंकड़ों के अनुसार, बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले हिस्से में 32,874 पुरुषों के मुकाबले 36,074 महिलाओं ने वोट डाले। वहीं मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र में 13,329 पुरुषों की तुलना में 15,309 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
उधर, दिग्घी पंचायत के मोरकाही मिलन मंदिर स्थित बूथ संख्या 60 पर मतदान देर रात तक चलता रहा। जानकारी के अनुसार, गांव के मोतीलाल यादव की 75 वर्षीया पत्नी पमीला देवी के निधन के कारण ग्रामीण अंतिम संस्कार में शामिल हो गए थे, जिससे मतदान कुछ समय के लिए बाधित रहा। दाह संस्कार के बाद शाम पांच बजे से मतदाता पुनः बूथ पर पहुंचने लगे और देर रात 8:30 बजे तक वोटिंग जारी रही।
थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि महिला की मृत्यु और अंतिम संस्कार के कारण गांव के लोग देर से लौटे, जिसके चलते उस बूथ पर रात तक मतदान कराया गया।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 07, 2025
Rating:


No comments: