स्ट्रॉंग रूम में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था 🔒 सुनिश्चित", उप सचिव निर्वाचन विभाग ने की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा
सभी मशीनों को अभ्यर्थियों, निर्वाचन अभिकर्ताओं एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त केंद्रीय प्रेक्षकों की उपस्थिति में “डबल लॉक सिस्टम” के तहत सील किया गया है। प्रत्येक स्ट्रॉंग रूम में पारदर्शिता एवं निष्पक्षता सुनिश्चित करने हेतु त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है —
1️⃣ आंतरिक सुरक्षा – केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की एक प्लाटून की तैनाती।
2️⃣ मध्य सुरक्षा परिधि – जिला पुलिस बल द्वारा सतत निगरानी।
3️⃣ तकनीकी निगरानी – 24×7 सीसीटीवी कैमरों से सतत मॉनिटरिंग, जिसका लाइव फीड अभ्यर्थियों एवं उनके अधिकृत प्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराया गया है।
स्ट्रॉंग रूम परिसर में एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है जहाँ किसी भी प्रकार की शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण किया जा रहा है।
निर्वाची पदाधिकारी द्वारा प्रतिदिन दो बार तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा समय-समय पर निरीक्षण किया जा रहा है ताकि सम्पूर्ण प्रक्रिया की पारदर्शिता एवं विश्वसनीयता बनी रहे।
आज दिनांक 09 नवम्बर 2025 को उप सचिव, निर्वाचन विभाग, बिहार पटना किशोर कुमार ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी मधेपुरा श्री तरनजोत सिंह, सभी चारों विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारियों (ROs) तथा सभी अभ्यर्थियों/ उनके प्रतिनिधियो के साथ बी.एन. मंडल विश्वविद्यालय, नॉर्थ कैंपस स्थित स्ट्रॉंग रूम का संयुक्त निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान स्ट्रॉंग रूम की सुरक्षा, सीसीटीवी मॉनिटरिंग, अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति तथा सम्पूर्ण सुरक्षा प्रबंधन की समीक्षा की गई। अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों ने व्यवस्था पर संतोष जाहिर की गई।
उप सचिव किशोर कुमार ने स्ट्रॉंग रूम की सुरक्षा एवं पारदर्शी व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 09, 2025
Rating:


No comments: