‘परफ़ेक्ट पर्सनैलिटी बनाने के लिए फैशन है बहुत जरूरी’

 वि० सं०/05/01/2013
अच्छी पर्सनैलिटी की चाहत किसे नहीं होती है ? कुछ साल पहले तक अधिकाँश लोग आंतरिक सुंदरता के सामने बाह्य सुंदरता का कोई स्थान नहीं देते थे. व्यक्तित्व विकास में जहाँ मनुष्य के आंतरिक सुंदरता का होना अत्यंत ही आवश्यक है वहीं अब लगभग ये बात भी तय मानी जा रही है कि बाह्य सुंदरता का होना भी व्यक्तित्व को निखारने में उतना ही आवश्यक है. शायद यही वजह है कि भारत का एक-एक गाँव भी आज नए-नए फैशन के दौर से गुजरता नजर आ रहा है. क्या सचमुच परफ़ेक्ट पर्सनैलिटी बनाने के लिए फैशन है बहुत जरूरी है और क्या सिर्फ
एलिस, मुरलीगंज
स्टाइलिश कपड़े ही पहन लेना फैशन है??
            इस सवाल का जवाब हमने नेशनल स्कूल ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, चेन्नई में पढ़ रही छात्रा एलिस से जानने की कोशिश की. एलिस का मानना है कि फैशन खासकर अभी के जेनेरेशन में टीनेजर्स ज्यादा अपना रहे हैं चाहे वो शहर के हो या देहात के. उनके मन में कहीं न कहीं ये बात जरूर होती है कि यदि वे फैशन को नहीं अपना रहे हैं तो उनकी पर्सनैलिटी नहीं बन रही है. फैशन में सिर्फ कपड़े ही नहीं आते हैं बल्कि आपके हेयर स्टाइल, चलने का तरीका, बोलने का तरीका और आपके व्यक्तित्व को अन्य तरह से भी निखारने की सारी बातें फैशन के अंतर्गत आते हैं. और यही वजह है है कि परफ़ेक्ट पर्सनैलिटी बनाने के लिए फैशन है बहुत जरूरी.
‘परफ़ेक्ट पर्सनैलिटी बनाने के लिए फैशन है बहुत जरूरी’ ‘परफ़ेक्ट पर्सनैलिटी बनाने के लिए फैशन है बहुत जरूरी’ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 05, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.