वि० सं०/08/12/2012
गत 15 नवंबर को मुरलीगंज के तिनकोनमा से गायब हुई
रामेश्वर चौधरी की बेटी सोनी कुमारी (काल्पनिक नाम) का मामला अपहरण नहीं बल्कि
कच्ची उम्र के प्यार का मामला निकल गया. लड़की के पिता ने सोनी की उम्र महज 13 वर्ष
बताई थी और अपहरण का दावा किया था वहीं सोनी ने न्यायालय को अपनी उम्र 19 वर्ष
बताई है और कहा कि उसने गाँव के ही सनोज राय के साला निर्मल राय जो नरियार सहर्ष
का है के साथ शादी कर ली है और वे दोनों अब पति-पत्नी की तरह रह रहे हैं. जब मुझे पता
चला कि मेरे पिता ने मेरे पति के खिलाफ मुकदमा कर दिया है तो मैं न्यायालय पति को
बचाने आई हूँ. अब मैं माता-पिता के पास नहीं बल्कि पति के पास जाना चाहती हूँ.
न्यायालय
ने फिलहाल सोनी का मेडिकल टेस्ट करवाने का फैसला लिया है ताकि कुछ और सच सामने आ
सके.
खबर से सम्बंधित वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें.
खबर से सम्बंधित वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें.
नाबालिग का अपहरण निकला कच्ची उम्र के प्यार का मामला
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 08, 2012
Rating:

ये तो वहि बात हुई उलटा चोर कोतवाल को डाँटेँ!
ReplyDeleteये तो वहि बात हुई उलटा चोर कोतवाल को डाँटेँ!
ReplyDelete