वि० सं०/08/12/2012
मधेपुरा में परिवहन विभाग की सुस्ती कभी भी किसी की
जान ले सकती है. जुगाड़ गाड़ी को बंद कराने का निर्देश भले ही कोर्ट ने दे दिया हो
पर मधेपुरा की सड़कों पर इसका बेरोक-टोक चलना जारी है. इसे चलाने के ढंग को देखकर
अन्य वाहन चालक भले ही सतर्क हो जाए पर इससे होने वाले दुर्घटनाओं को नजरअंदाज
नहीं किया जा सकता है. अब तो आलम यह है कि कई नाबालिग भी इस गाड़ी को शहरों के
विभिन्न सड़कों पर तेजी से चलाये हुए पाए जा रहे हैं. जाहिर सी बात है नाबालिग है
तो इनके पास ड्राइविंग लायसेंस भी नहीं है. मतलब साफ़ है मधेपुरा में घरों में
सुस्त बैठे अधिकारियों सड़क पर चलते आम जनता की परवाह नहीं है.
एक तो जुगाड़ गाड़ी ऊपर से नाबालिग चालक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 08, 2012
Rating:

No comments: