का गठजोड़ हुआ
सड़क से लेकर संसद तक
बस गड़बड़ चारों ओर हुआ.
*****
हाथ ने लूटा, कमल ने लूटा
लूटा चक्र तीर लालटेन ने
किस किस का हम नाम बताएं
लूट का ही गठजोड़ हुआ
सड़क से लेकर संसद तक
बस गड़बड़ चारों ओर हुआ.
*****
*****
सीएम, पीएम, एसपी, डीएम
सब एक कोख की पैदाईश
जनता गाय बिचारी ठहरी
कुत्ता सब मुंहजोर हुआ
सड़क से लेकर संसद तक
बस गड़बड़ चारों ओर हुआ.
*****
*****
सच कहने पर मुंह थुरवाओ
जिसने जितनी की दलाली
उतना ही सिरमौर हुआ
सड़क से लेकर संसद तक
बस गड़बड़ चारों ओर हुआ.
*****
एमपी और एमएलए तो
बस हथउट्ठा पिछलग्गू ठहरा
मैं ही नहीं सबलोग कह रहे
सारी दुनियां में शोर हुआ.
सड़क से लेकर संसद तक
बस गड़बड़ चारों ओर हुआ.
*****
*****
भ्रष्टाचारी, अपराधी, नेताओं
का गठजोड़ हुआ
सड़क से लेकर संसद तक
--शम्भू शरण भारतीय, मधेपुरा
जनकवि का आक्रोश///शम्भू शरण भारतीय
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 09, 2012
Rating:

No comments: