संवाददाता/27/11/2012
भारतीय स्टेट बैंक के बिहार के मुख्य महाप्रबंधक
जीवन दास नारायण ने आज मधेपुरा स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा का निरीक्षण किया.
मधेपुरा में स्टेट बैंक की मुख्य शाखा का निरीक्षण करने के बाद वे पूरी तरह
प्रसन्न हुए. बैंक के कामकाज के तरीके और मुख्य प्रबंधक संजय कुमार के कामों की भी
उन्होंने सराहना की. इस मौके पर उनके द्वारा छ: पेंसनरों को भी सम्मानित किया गया.
मालूम
हो कि राज्य के किसी मुख्य महाप्रबंधक के द्वारा मधेपुरा के स्टेट बैंक की शाखा का
गत 25 वर्षों में पहली बार दौरा किया गया. शाखा में ग्राहकों की विशेष सुविधा के
लिए उन्होंने नोट रिसीविंग मशीन भी जल्द ही लगवाने का भरोसा दिया. निरीक्षण के
दौरान मुख्य महाप्रबंधक जीवन दास नारायण के साथ उप महाप्रबंधक, पूर्णियां
राजेन्द्र शंकर भार्गव, क्षेत्रीय प्रबंधक, सहरसा शिवानंद प्रसाद तथा स्थानीय स्टेट
बैंक के अशोक कुमार सिन्हा, संतोष झा सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक ने किया मधेपुरा शाखा का निरीक्षण
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 27, 2012
Rating:

No comments: